मध्य प्रदेश में बस खाई में गिरी, 2 मरे व 9 घायल
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार सुबह एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सुलतानपुर थाने के प्रभारी जयपाल इंवाती ने बताया कि डिंडौरी से इंदौर जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 (जयपुर-जबलपुर) पर नागिन मोड़ के पास तड़के लगभग चार बजे अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: 9वीं, 11वीं के पर्चा लीक मामले में 7 हिरासत में
पुलिस को आशंका है कि आंधा मोड़ होने के कारण चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया, परिणामस्वरूप बस सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने की आत्महत्या: खुद को हिंदू बताकर उससे मित्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Road Accidents: राजस्थान में सड़क हादसों में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत, 34 लोग घायल