आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार को एक निजी बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार को एक निजी बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। भुवनेश्वर से हैदराबाद आ रही बस पुल के डिवाइडर से टकराकर मुलापदु के पास एक नहर में गिर गई।
दिवाकर ट्रैवेल्स कंपनी की वॉल्वो बस विजयवाड़ा को पार करने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गई।
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई यात्री बस के अंदर फंस गए। राहत कमिर्यो ने दरवाजे व खिड़कियां काटकर यात्रियों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें |
बोलीविया में कार्निवल के दौरान दुर्घटनाओं में 33 मरे
यह भी पढ़ें |
केरल: तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की सूझबूझ से बची तीन लोगों की जान
बस में 44 यात्री सवार थे। इनमें नौ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। (आईएएनएस)