Road Accident in UP: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस, दो छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

डीएन ब्यूरो

स्कूली बच्‍चों को लेकर जा रही एक बस रविवार सुबह प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि डेढ़ घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस


प्रयागराज: जौनपुर के कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को टूर के लिये प्रयागराज जा रही एक टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गये। घायल बच्चों को लोगों की मदद से इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल भेजा गया। सभी बच्चे पिकनिक मनाने के लिये प्रयागराज जा रहे थे। 

घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक जौनपुर के परमालपुर स्थित श्रीमती क्रांति देवी जनता विद्यालय के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर हंडिया के भेस्की गांव के पास हादसे का शिकार हुई। बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवकों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें | प्रयागराज: यमुना नदी में पलटी नाव.. पांच लोगों की मौत, तीन श्रद्धालु लापता

यह बस प्रतापगढ़ में मनगढ़ धाम और आनंद भवन के लिए शनिवार सुबह रवाना हुई थी।

तेज रफ्तार में बस पलटने से बच्चों की चीख-पुकार मची तो आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे। घटना की सूचना पर हंडिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। बच्चों को तत्काल इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: परतावल में स्कूली बस पलटी, कई बच्चे घायल

प्रयागराज के एसीपी अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि सैदाबाद क्षेत्र में हाईवे पर एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में 2 की मृत्यु हो गई है, दोनों छात्र थे। पुलिस और प्रशासन द्वारा उपचार के लिए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार