बार-बार छींक आने पर अपनायें ये घरेलु नुस्खे..
लोगों को छींक आना एक कॉमन सी बात है लेकिन अगर आपको बार-बार छींके आती है तो ये आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं।
नई दिल्ली: वैसे तो छींक आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-धुआं, धूल-मिट्टी, सब्जी का तेज छौंक या किसी चीज की तेज गंध। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन घरेलु नुस्खे को अपनाकर बार-बार आने वाले छींक से छुटाकारा पा सकती हैं।
काली मिर्च और दूध है फायदेमंद
बार-बार आने वाले छींक से छुटाकारा पाने के लिए आप काली मिर्च को पीसकर गुनगुने पानी के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार पीएं या फिर काली मिर्च को दूध में मिलाकर रात को सोने से पहले पीएं। ऐसा करने से आप छींक से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
इन आसान तरीकों से छूट जाएगी आपकी सिगरेट और शराब..
सौंफ की चाय पीये
अगर आपको बार- बार छींक आती हैं तो आप सौंफ की चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में 2 चम्मच सौंफ डालकर उबाल लें। कुछ देर के लिए इसे ढ़क कर रख दे। थोड़ा देर बाद छानकर इसको पी लें। इसे आप दिन में दो बार पी सकते हैं। ये आपके लिए काफी फायंदेमंद होगा।
मेथी के बीज है फायदंमेंद
यह भी पढ़ें |
इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी लंबाई
छींक से छुटकारा पाने के लिए मेंथी के बीज को पानी के साथ मिलाकर उबालें और गुनगुना होने पर इस पानी को पी लें। दिन में 2 बार इसका सवन करने से आपको आराम मिलेगा। बता दें कि मेंथी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं जो छीकों की रोकथाम के लिए बहुत फायदेमंद होता है।