कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को धमकी भरा पत्र भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग, बम से उड़ाने की भी धमकी
मथुरा जिले की वृंदावन पुलिस ने भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मथुरा: मथुरा जिले की वृंदावन पुलिस ने भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश ने बताया कि वृन्दावन निवासी भागवत कथावाचक से अज्ञात व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये की वसूली की मांग की और ऐसा न करने पर परिवार सहित बम से उड़ा देने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Janmashtami 2022: मथुरा-वृंदावन में इस बार खास होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, जानिये इन विशेष तैयारियों के बारे में
प्रकाश ने बताया कि वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के प्रबंधक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
कथावाचक को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है कि ''हम तुम्हें उड़ाने वृन्दावन आए हैं, हमें एक करोड़ रुपया दे दो। एक सप्ताह का समय देते हैं। अन्यथा बम लगाकर तुम्हें परिवार व आश्रम सहित उड़ा दिया जाएगा।''
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल कर संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया, किन्तु सफलता नहीं मिली।
दूसरी ओर, मध्यप्रदेश के इंदौर में भागवत प्रवचन कर रहे कथावाचक ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सरकार देखे कि यह पत्र कोरी भभकी है, या कुछ। सरकार को खुद संज्ञान लेना चाहिए।