हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कैग को मिला राजभाषा कीर्ति पुरस्कार
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कार्यालय को राजभाषा नीति के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कार्यालय को राजभाषा नीति के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को हिंदी दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के पुणे में कैग कार्यालय के महानिदेशक भवानी शंकर को पुरस्कार प्रदान किया।
यह भी पढ़ें |
Republic Day: पूर्व संध्या पर पुलिस पदक से सम्मानित हुए 901 पुलिसकर्मी
बयान के अनुसार, ‘‘यह पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए 300 से अधिक कर्मियों वाले मंत्रालय/विभाग श्रेणी में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए प्रदान किया गया है।’’
कैग ने पिछले साल 'हिंदी पखवाड़ा 2022' में राजभाषा नीतियों के बेहतर कार्यान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया था।
यह भी पढ़ें |
Snooping Case: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI चलायेगी मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, जानिये क्या है मामला
बयान के अनुसार, हिंदी भाषा में सरकारी कामकाज करने के प्रति जागरूकता लाने तथा हिंदी के प्रयोग में तेजी लाने के उद्देश्य से कैग कार्यालय में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक ‘हिंदी पखवाड़ा 2023’ का आयोजन किया जा रहा है।