कनाडा के अधिकारियों को कोकीन तस्करी मामले में दोषी सिख ट्रक चालक की तलाश
कनाडा के अधिकारी उस सिख ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं जो मादक पदार्थ तस्करी मामले में दोषी पाए जाने से पहले भारत भाग गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
टोरंटो: कनाडा के अधिकारी उस सिख ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं जो मादक पदार्थ तस्करी मामले में दोषी पाए जाने से पहले भारत भाग गया था।
खबरों के अनुसार, 60 वर्षीय सिख ट्रक चालक अमेरिका से कनाडा में 80 किलोग्राम कोकीन की तस्करी करने के मामले में दोषी पाए जाने से पहले भारत भाग गया था।
यह भी पढ़ें |
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद ने की सावधानी बरतने की अपील, ट्रूडो सरकार से पूछे सवाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘सीबीसी’ की खबर में कहा गया कि राजकुमार मेहमी को कोकीन की तस्करी के आरोप में 2017 में गिरफ्तारी के बाद नवंबर में ब्रिटिश कोलंबिया की एक प्रांतीय अदालत ने 15 साल जेल की सजा सुनाई थी।
‘वैंकूवर सन’ की खबर के अनुसार, सजा सुनाए जाने से एक महीने पहले मेहमी वैंकूवर से भारत भाग गया।
यह भी पढ़ें |
International: कनाडा ने यूक्रेन के समर्थन में रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर लगाया प्रतिबंध
‘रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ (आरसीएमपी) के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने मेहमी की गिरफ्तारी और वापसी के लिए इंटरपोल से भी संपर्क किया है।