दिल्ली में मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित किया मुफ्त कैंसर जांच शिविर

डीएन संवाददाता

राजधानी दिल्ली के प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और राम जानकी संस्थान द्वारा किया गया।



नई दिल्ली: कैंसर के प्रति जागरूकता को प्रचार प्रसार में जुटी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और राम जानकी संस्थान ने दिल्ली प्रेस क्लब में मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया। 

इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा कि यह संस्था पिछले 20 वर्षों से ज्यादा समय से लोगों को फायदा पहुंचा रही है, इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कैंसर को देश से जड़ से खत्म करना है।

यह भी पढ़ें | मारवाड़ी युवा मंच की ओर से दिल्ली प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिये फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प

उन्होंने कहा कि हमारी संस्था देशभर में अपनी आधुनिक विधियों द्वारा अब तक तकरीबन 4 लाख से ज्यादा लोगों की कैंसर जांच करवा चुकी है जिसमें मरीजों को निशुल्क दवाओं के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन भी दिया जाता है।

इस मौके पर राम जानकी संस्थान के कई सदस्य भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | पत्रकारों के नहीं, राहुल गांधी के बहिष्कार से होगा कांग्रेस का भला : भाजपा










संबंधित समाचार