भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहन को कार ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

नागपुर शहर के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन (एसयूवी) को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नागपुर: नागपुर शहर के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन (एसयूवी) को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Assam: एआईयूडीएफ का विधायक गिरफ्तार, भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का आरोप, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार रात को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना उस समय हुई जब भाजपा कार्यकर्ता नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैठक में भाग लेने के बाद वर्धा जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | कौशांबी में वाहन चेकिंग के दौरान जीप ने मारी टक्कर , पुलिसकर्मी की मौत

हादसे के बाद पुलिस अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।










संबंधित समाचार