एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, तीन की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के फगुहा कट के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


कन्नौज: जिले के फगुहा कट के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित लोडर मैजिक ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: घने कोहरे के बीच पेड़ से टकरायी कार, पांच की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा के गुड़गांव निवासी हरिश्चंद्र पंडित :37 वर्ष:, लखनऊ की फरहा खान :23 वर्ष: व एक अन्य युवती नैना (20 वर्ष) के तौर पर की गई है। ये लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे तभी गुरुवार सुबह करीब छह बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फगुहा कट के पास यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गयी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भेज दिया गया है। (भाषा)










संबंधित समाचार