Uttar Pradesh: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, हादसे में गाड़ी के नीचे दबे सात लोग

डीएन ब्यूरो

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार चालक को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कई पलटी लेते हुई सड़क के बीचोंबीच आ गयी। कार मे सवार सभी लोग नीचे दब गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में सात लोग घायल (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में सात लोग घायल (फाइल फोटो)


इटावा: उसराहार इलाके मे सोमवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर कार पलटने से उसमें सवार चार बच्चों समेत सात लोग घायल हो गये।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी सव्यानंद मिश्रा कार से बिहार के आरा जिले में पूरे परिवार के साथ जा रहे थे

यह भी पढ़ें | बरेली में सड़क हादसा, 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 127.900 के पास कार चालक दिनेश चंद्र को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कई पलटी लेते हुई सड़क के बीचोंबीच आ गयी। कार मे सवार सभी लोग नीचे दब गये। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें | मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज देवचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को एक एक कर कार से बाहर निकाला गया और घायलों को उपचार के लिये सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी भेजा गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार