Jaunpur News: कार में सवार थे दो युवक, खंभे से टक्कर के बाद बनी आग का गोला, जानिए क्या हुआ

डीएन संवाददाता

जौनपुर में एक कार खंभे से टकरा गई और धुं-धुं कर जलने लगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

धु-धु कर जलने लगी कार
धु-धु कर जलने लगी कार


जौनपुर: जनपद के लाईन बाजार क्षेत्र के चौकिया विषेशरपुर में एक कार खंभे से टकरा गई जिसके बाद कार धुं-धुं करके जलने लगी। दमकल की गाड़ियों ने मौक पर पहुंच कर कार में लगी आग पर काबू पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आजमगढ़ की तरफ जा रही कार चौकिया विषेशरपुर के पास शनिवार देर शाम को अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गयी और आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में लिया।

यह भी पढ़ें | जौनपुर में लव जिहाद, शादी करने पहुंचे कोर्ट हो गया ये काम

कार में दो लोग सवार थे। दोनों ने जैसे तैसे कूदकर अपनी अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने बताया की कार में सवार दोनों नशे में धुत थे। जिस वजह से कार अनियंत्रि हो गयी। कार चालक ने खुद ही दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी और मौके से फरार हो गये। 

यह नजारा देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें | UP News: जौनपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बढ़ रही बीमारियाँ, मच्छरों का प्रकोप जारी










संबंधित समाचार