Career Tips: यदि आपके बच्चे पढ़ाई से हो गए हैं बोर, तो कर सकते हैं ये इंटरेस्टिंग कोर्स
ज्यादातर बच्चों को पढ़ाई करने का शौक नहीं होता है, अगर आपका बच्चा भी इसी कैटेगरी में आता है तो उन्हें ये कोर्स करने के लिए कहें। कोर्स की पूरी जानकारी जानन के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः इंडिया में बोर्ड रिजल्ट जारी हो रहे हैं, ऐसे में बच्चों को सही गाइंड्स की जरूरत होती है कि वह आगे क्या करें जिससे उन्हें अच्छी नौकरी और सैलरी दोनों मिले। 12वीं के बाद बच्चों में काफी प्रेशर आ जाता है कि वह जल्दी से एक बेस्ट कोर्स का चयन करें, लेकिन बच्चे ढेर सारे कोर्स देखकर असमंजस में पड़ जाते हैं कि उनके लिए कौन-सा कोर्स बेस्ट है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कई बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई करने का शौक नहीं होता है और वह पढ़ने में कमजोर होते हैं। ऐसे में उनके माता-पिता को काफी टेंशन होती है कि इसका भविष्य कैसे सुधरेगा। तो बता दें कि यदि आपके बच्चे के भी ऐसी ही हालत है तो अब आप चिंता करना छोड़ दें।
यह भी पढ़ें |
करियर में अनजाने में भी ना करें ये गलती, वरना लाइफ टाइम करेंगे अफसोस
आज हम आपको दो बेस्ट कोर्स बताने वाले हैं, जिसमें पढ़ाई का कोई लेन-देन ही नहीं है। इन कोर्स को करने के बाद आपके बच्चे को बेहतरीन नौकरी और अच्छा सैलरी पैकेज मिलेगा। आइए फिर उन दो कोर्स के बारे में बताते हैं।
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स
अगर आपके बच्चों को डिजाइन करने का शौक है तो आप उन्हें फैशन डिजाइनिंग के लिए बोल सकते हैं। आइए फिर इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोर्स के प्रकारः इस कोर्स में डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, सर्टिफिकेट कोर्स आ जाते हैं। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप उन्हें बैचर और मास्टर दोनों करवा सकते हैं। वहीं, अगर मिडिकल क्लास से आते हैं और पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो आप अपने बच्चों को डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करा सकते हैं।
शैक्षिक पात्रताः डिप्लोमा व सर्टिफिकेट वाले बच्चे 10वीं और 12वीं पास होने चाहिए। वहीं, अगर आप अपने बच्चे को बैचलर में यह कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए बच्चे का 12वीं पास होना जरूरी है और मास्टर के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
करियर के अवसरः इस कोर्स के अंदर नौकरी के काफी सारे अवसर मिलते हैं, जिसमें फैंशन डिजाइनर, फैंशन मचेंडाइजर, फैंशन रिटेल मैनेजर, फैंशन ब्लॉगर व अन्य अवसर शामिल है।
अच्छी संस्थानः फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए बेस्ट संस्थान NIFT, IIAD, AAFT, NID और YMCA जैसे अन्य संस्थान है।
सैलरी पैकेजः इस कोर्स को करने के बाद आपको प्रारंभिक स्तर पर प्रति वर्ष 2 लाख से 4 लाख के बीच में मिल जाएगी जो आगे बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Career Tips: पढ़ाई करना लगता है आफत तो कर लें ये कोर्स, आसानी से मिलेगी नौकरी
फोटोग्राफी कोर्स
यदि आपके बच्चे अच्छी फोटो खिंचते हैं और उन्हें इसका शौक भी है तो यह भी एक बेस्ट कोर्स होने वाला है। आइए फिर इस कोर्स की डिटेल्स जानते हैं।
कोर्स के प्रकारः फैशन डिजाइनिंग की तरह इस कोर्स में भी डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, सर्टिफिकेट कोर्स आ जाते हैं।
पात्रताः इस कोर्स में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट करने के लिए बच्चे को 10वीं और 12वीं पास होने चाहिए। वहीं, बैचलर के लिए बच्चे का 12वीं पास होना जरूरी है और मास्टर के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
अच्छी संस्थानः कोर्स के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, लाइट एंड लाइफ एकेडमी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, और दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्राफी संस्थान बेस्ट रहेगी।
सैलरी पैकेजः फोटोग्राफी की शुरूआती सैलरी 15 हजार से 30 हजार के बीच में होती है, जो आगे चलकर एक लाख तक भी पहुंच सकती है।