सावधान! एक अप्रैल से ये चीजें होगी महंगी
1 अप्रैल से कार, बाइक और हेल्थ का इन्श्योरेंस प्रीमियम महंगा हो जाएगा। इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
नई दिल्लीः नए वित्त वर्ष यानि 1 अप्रैल से कार, बाइक और हैल्थ का इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा हो जाएगा। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। कार, बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ने के साथ ही 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी महंगा हो जाएगा। इरडा ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम बढ़ाने के लिए जरूरी कैलकुलेशन करने के बाद इसे मंजूरी दे दी है। बीमा नियामक तय करता है थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने किया इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़
एजेंट्स को होगा फायदा
इरडा का कहना है कि बीमा कंपनियां एजेंट को दिए जाने वाले कमीशन और रिम्यूनरेशन रेट का रिवीजन कर सकती हैं। इसके अलावा एजेंट्स की हौसला अफजाई करने के लिए रिवॉर्ड सिस्टम भी इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। हालांकि, इन सबके बाद भी मौजूदा रेट में 5 फीसदी तक ही प्रीमियम बढ़ौतरी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं जीएसटी (GST) क्या है?
यह भी पढ़ें |
Business: बजाज ऑटो में एमडी, सीईओ के रूप में फिर नजर आएंगे ये..
बीमा कंपनियों को देना होगा सर्टिफिकेट
इरडा कहना है कि बीमा कंपनियों को यह भी सर्टिफिकेट देना होगा कि जो पॉलिसी पहले सोल्ड हो चुकी हैं, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया जाएगा। सर्टिफिकेट में यह भी साफ बताना होगा कि प्रीमियम रेट इस तरह का कोई बदलाव नहीं होगा जिससे पॉलिसी होल्डर को नुकसान हो।