Punjab: एसडीएम की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्यालय में घुसकर धमकी देने का आरोप, जानिए पूरा मामला
पंजाब के कपूरथला जिले में भोलाथ के उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) की शिकायत पर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ बृहस्पतिवार को आपराधिक धमकी देने और लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में भोलाथ के उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) की शिकायत पर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ बृहस्पतिवार को आपराधिक धमकी देने और लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Punjab: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कांग्रेस विधायक खैरा को लिया हिरासत में,NDPS केस के तहत की गई छापेमारी
भोलाथ से विधायक खैरा ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया और आरोप लगाया कि यह ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मन में मेरे खिलाफ घृणा और द्वेष का परिणाम है।’’
यह भी पढ़ें |
Punjab: सोशल मीडिया पर विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
एसडीएम संजीव शर्मा ने 29 मार्च को मुख्यमंत्री को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि खैरा द्वारा उन्हें अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।