लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

नोएडा में दादरी थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक कथितदादरी थानाक्षेत्र दादरी थानाक्षेत्र और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

मुकदमा दर्ज (फाइल)
मुकदमा दर्ज (फाइल)


नोएडा: नोएडा में दादरी थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक कथित लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नानक सिंह नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साले के बेटे रवि की शादी पारुल के साथ 2021 में हुई थी तथा 30 अगस्त 2021को उसके रवि, उसकी पत्नी पारुल उससे मिलने आए एवं दो सितंबर को पारुल कहीं चली गई।

उपाध्याय ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि रवि और परिवार वालों ने पारूल को काफी तलाशा लेकिन वही नहीं मिली। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पारुल घर से तीन लाख रुपए, प्लाट के बैनामा के लिए तैयार कराए गए कागजात और लाखों रुपए कीमत के जेवरात आदि लेकर चली गई।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: सोशल मीडिया पर बदली पहचान, दोस्ती के बाद महिला से किया बलात्कार, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

थाना प्रभारी ने बताया कि लेकिन जब बाद में उसका पता चला तो कई बार पंचायत के बावजूद भी पारुल ने उनके घर से चोरी किए गए जेवरात गहने आदि वापस नहीं दिए ।

उन्होंने बताया कि बाद में दुल्हा पक्ष को पता चला कि पारुल एक लुटेरी दुल्हन है वह तथा उसके साथी भोले-भाले लोगों से पारुल की शादी करवा देते हैं तथा कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद पारुल गहने, पैसे आदि समेट कर भाग जाती है।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी के साथ नोएडा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, जानिये पूरा मामला

 










संबंधित समाचार