महराजगंजः पुलिस और थाने के चक्कर काट रहा फरियादी, नहीं मिल रहा न्याय
घुघली थाना क्षेत्र ग्राम अहिरौली के टोला मदरहा निवासी सुनील चौहान बीते दो माह से न्याय की फरियाद के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी में हीलाहवाली कर रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के गांव अहिरौली के मदरहा टोला निवासी सुनील उर्फ सोनू चौहान पुत्र पारस चौहान को उसके पट्टीदारों ने 25 नवंबर की शाम करीब सात बजे मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था। बेहोश होने पर लोगों के बीचबचाव से इसकी जान बच सकी। दो दिन घुघली थाने का चक्कर काटने पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया किंतु दो माह बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी करने में पुलिस नाकाम साबित हुई।
इस मामले में आरोपियों के हौसले अब भी बुलंद बताये जाते हैं और फरियादी को लगातार बुरी तरह से प्रताडना दी जा रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी से कतरा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घुघली में 25 मार्च को सजेगी कवियों और शायरों की महफिल
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में पीड़ित सुनील ने बताया कि उसने बीजेपी कार्यालय और 1076 पर भी अपनी फरियाद लगाई लेकिन थाने से लेकर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी।
खाया जहर, इस तरह बची जान
सुनील ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पटटीदारों द्वारा लगातार जहर खाने के ताने से तंग आकर उसने करीब चार माह पूर्व जहर भी खा लिया था। घुघली थाने की पुलिस न होती तो उसकी जान चली गई होती।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत..हादसा देख लोगों के उड़े होश
1076 पर भी सुनवाई नहीं
सुनील ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि वह न्याय के लिए टोल फ्री नंबर 1076 सूचित करने से लेकर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक के चक्कर काट चुका है, किंतु न्याय नहीं मिल रहा है।