CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई 10वीं परीक्षा के परिणाम आज यहां देख सकेंगे छात्र
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा आज की जाने वाली है। जानिये, कैसे देख सकते हैं रिजल्ट..
नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाने वाली है। सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा आज दोपहर बाद की जायेगी।
CBSE 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल मंगलवारो को एक ट्वीट के जरिये दी। हालांकि उन्होंने परीक्षा परिणाम के समय के बारे में कुछ भी नहीं लिखा। लकेिन अब सीबीएसई ने आज दोपहर बाद रिजल्ट जारी करने की घोषणा की है।दोपहर बाद सीबीएसई द्वारा किसी भी वक्त 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जा सकती है।
यहां देखें रिजल्ट
यह भी पढ़ें |
CBSE Board Results: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल, देखने को मिल सकता ये बदलाव
सीबीएसई 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अपना रिजल्ट देखने के लिये छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट को एक्सेस कर सकतें हैं।
इससे पहले सीबीएसई (CBSE) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये। सीबीएसई द्वारा इस साल 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिये मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गयी है। ऐसे में इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि 10वीं परीक्षा पास करने वालों छात्रों की मेरिट लिस्ट भी शायद जारी न हो।
इस बार सीबीएसई 12वीं कक्षा में 88.78 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। दिल्ली जोन का परीक्षा परिणाम 94.39 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉपर सुष्मिता सेन डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं में लड़कियों का कुल रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा।