आज नहीं जारी होगा सीबीएसई का रिजल्‍ट, बोर्ड ने कहा- सोशल मीडिया पर चल रही हैं फेक खबरें

डीएन ब्यूरो

आज दोपहर से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई बोर्ड) 5 मई को 10वीं के रिजल्‍ट घोषित करेगा। हालांकि, यह खबरें फेक हैं और इस बारे में बोर्ड ने भी बयान जारी कर दिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्‍ली: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे आज जारी नहीं होंगे। सीबीएसई की तरफ से अधिसूचना जारी कर यह बताया गया है। दोपहर से ही सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही थी कि आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट घोषित करेगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: 10वीं के छात्र ने यूपी बोर्ड में 94.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

इस पर सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया, कुछ सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अपुष्ट खबरें चल रही हैं कि आज 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होंगे। सभी प्रधानाध्‍यापक, छात्र, अभिभावक और लोगों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा परिणाम आज नहीं जारी किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें | आज घोषित होंगे सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के हिमांशु गौरव सिंह यूपी में अव्‍वल तो दिल्‍ली के शुभन ऑल इंडिया टॉपर

ज्ञात हो कि 12वीं की तरह ही सीबीएसई ने दसवी के लिए भी रिजल्ट जारी करने की तारीख की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। हालांकि बीते सालों में सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी होने के 2-3 दिन बाद 10वीं के नतीजे भी जारी करता रहा है। जिससे सोशल मीडिया पर यह भ्रम तेजी से फैलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं में 94 फीसदी अंक लाने वाले अमन आईएएस बनकर करना चाहते हैं देश सेवा

यह भी पढ़ें | CBSE Results 2020: इस साल CBSE बोर्ड नहीं जारी करेगा 12वीं की मेरिट लिस्ट..

गौरतलब है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र रिजल्‍ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: 12वीं की छात्रा ने यूपी बोर्ड में 89.80 फीसदी अंक किए हासिल..स्कूल का नाम किया रोशन










संबंधित समाचार