CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
नई दिल्ली: काफी लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिए हैं। इस साल 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच हुई 12वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 98 हजार 9 सौ 81 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
ग्रेस मार्क्स पर मंगलवार को आए दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई बोर्ड ने मॉडरेशन पॉलिसी का पालन करते हुए नतीजों की घोषणा की है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों राहत की सांस ली है कियों कि छात्रों में इस बात को लेकर आशंका की थी परिणाम अगर देर से घोषित होंगे तो उन्हें कॉलेजों में दाखिला लेने में समस्या आएगी।
यह भी पढ़ें |
CBSE Results 2024 Declared: सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित, यहां करे चेक
सीबीएसई की स्थापना 1962 में हुई थी। बोर्ड देशभर में हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है जिसमें हर साल 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेते हैं।
यह भी पढ़ें |
ICSE और ISC बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के नतीजे
इस साल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल,नोएडा ब्रांच की रक्षा गोपाल ने ज्यादा 99.96% अंक हासिल कर के टॉप किया है।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सब्मिट करें
- सब्मिट करने के बाद अपना रिजल्ट देखें