CBSE का फैसला : ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर होगा ‘पूरक’ परीक्षा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गयी सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड


नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गयी सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का फैसला किया है।

सीबीएसई ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए और अधिक अवसर देने का भी निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें | Karnataka: क्या हिजाब पहनकर एग्जाम दे पाएंगी मुस्लिम छात्राएं? होली के बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा पीठ गठित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गयी सिफारिशों के आधार पर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए और अधिक अवसर दिए जाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में दो विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें | सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए, देखिये टॉपर्स की लिस्ट, जानिये पूरा अपडेट

भारद्वाज ने कहा, ‘‘जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।’’










संबंधित समाचार