महराजगंज में मनरेगा कार्यों में मनमानी, दो बीडीओ समेत चार को CDO ने थमाया नोटिस, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में मनरेगा के विकास कार्यों में रुचि नहीं लेने को लेकर दो खंड विकास अधिकारी और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

सीडीओ ने दी चेतावनी
सीडीओ ने दी चेतावनी


महराजगंज: जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बीडीओ, कार्यक्रम अधिकारी और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी कर शख्त आदेश जारी किया है कि यदि अपने कार्य प्रणाली के सुधार नहीं लाए तो आपके ऊपर शख्त कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः समीक्षा बैठक में सख्त नजर आये सीडीओ, मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को मिली कड़ी चेतावनी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धानी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी सच्चिदानंद शुक्ल, परतावल के खंड विकास अधिकारी स्वेता मिश्रा और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुनील कुमार तिवारी, परतावल ब्लॉक से दिलीप कुमार गौतम को जारी पत्र में कहा गया है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों की प्रगति लगातार खराब होती चली आ रही है और आपके द्वारा देखभाल सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: कौन बनेगा महराजगंज जिले का नया सीडीओ? चर्चाओं का बाजार गर्म

इसमें ये भी लिखा गया है कि आपके अंतर्गत आने वाले लेखा सहाय, कम्प्यूटर ऑपरेटर की कार्य प्रणाली पर नियंत्रण नहीं रखा जा रहा है। जिसको लेकर दोनों अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर स्थित की जानकारी मांगी गई है।










संबंधित समाचार