आंगनवाड़ी वर्कर से रिश्वत मांगने वाला CDPO सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से रिश्वत मांगने और परेशान करने के आरोप में अजनाला के बाल विकास परियोजना अधिकारी जसप्रीत सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर


चंडीगढ़: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से रिश्वत मांगने और परेशान करने के आरोप में अजनाला के बाल विकास परियोजना अधिकारी जसप्रीत सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया

यह भी पढ़ें | पंजाब सरकार नेदिव्यांगजनों के लिये किया ये खास इंतजाम, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

गया है।डाॅ कौर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की अजनाला के नज़दीक करीमपुरा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमनदीप कौर ने आरोप लगाया था कि आरोपी उसका तबादला कराने के लिए रिश्वत मांगता था और बिना वजह उसे परेशान करता था।

यह भी पढ़ें | Punjab: कपूरथला में रिश्वत के लिए SI और हेड कांस्टेबल रची साजिश,दो गिरफ्तार

जिसके कारण उसे आंगनवाड़ी से इस्तीफ़ा देना पड़ा। उन्होंने बताया आरोपी अधिकारी एक सुपरवाइज़र के माध्यम से उससे रिश्वत की माँग करता था। (वार्ता)










संबंधित समाचार