Bureaucracy: केंद्र सरकार ने इन दो IAS अधिकारियों को उनके कैडर राज्य में वापस भेजा

डीएन ब्यूरो

केंद्र ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव विजय कुमार सिंह को मंगलवार को उनके कैडर राज्य पंजाब वापस भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: केंद्र ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव विजय कुमार सिंह को मंगलवार को उनके कैडर राज्य पंजाब वापस भेज दिया। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से मिली।

सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें | दिवाली से पहले सरकार छोटे व्यापारियों को देगी एक बड़ा तोहफा, 2 नवंबर को होगी घोषणा

आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पंजाब सरकार के अनुरोध पर सिंह को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है।

एक अन्य आदेश में कहा गया है कि एसीसी ने अंतरिक्ष विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार एम. महेश्वर राव को उनके कैडर राज्य कर्नाटक में वापस भेजने को भी मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली CM केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करना चाहती है केंद्र सरकार, जांच एजेंसियां सक्रिय

राव 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।










संबंधित समाचार