महराजगंज में भारत सरकार के कॉमन रिव्यू मिशन के तहत जांच को पहुँची केंद्रीय टीम
भारत सरकार के कॉमन रिव्यू मिशन के तहत जिले मे पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य सेवाओं को जांच पड़ताल टीम कर रही है। आज इसी क्रम में टीम ने कोल्हुई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर क्या बोले जांच करने वाले अफसर
कोल्हुई (महराजगंज): भारत सरकार के कॉमन रिव्यू मिशन के तहत इंडिपेंडेंट जांच टीम जिले के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कोल्हुई आज दोपहर पहुँची। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए व्यवस्था परखी और मरीजों से पूछताछ भी की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पारिवारिक कलह में युवक ने लगाई खुद को आग, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए जांच टीम के चंडीगढ़ पीजीआई के हेड प्रोफेसर अरुण कुमार अग्रवाल ने कई अहम जानकारियां साझा की। जांच टीम में कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल ही बना बीमारियों का घर
जांच टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से भी कई तीखे सवाल किए और उचित दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान टीम ने जरूरी दवाओ को भी जांचा। बता दे कि जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की भी जांच टीम करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की रिपोर्ट शासन को भेजेगी।