Stabbing In Raipur: रायपुर में चाकूबाजी से मचा हड़कंप, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी
रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी


छत्तीसगढ़: रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत अन्य इलाकों से लगातार चाकूबाजी, लूट, हत्या, चोरी, डकैती और दुष्कर्म जैसी वारदातें सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें | फरीदाबाद: भरे बाजार युवक की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए दर्जनों वार

पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Saif Ali Khan Attack: लीलावती अस्पताल से आया बड़ा अपडेट, देखिये हमलावर ने किये कितने वार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चाकूबाजी की यह घटना रायपुर के खमतराई इलाके के मेटल पार्क में हुई है। यहां वीरेंद्र पांडे नाम के युवक ने दो सगे भाइयों मुकेश और रवि साहू पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में एक युवक रवि साहू की मौत हो गई। वहीं दूसरे मुकेश की हालत गंभीर बनी हुई है। मुकेश के पीठ पर चाकू से वार किया गया है। खमतराई पुलिस ने आरोपी युवक वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम देने की बात कही है।










संबंधित समाचार