Weather Alert: देश के इन हिस्सों में आज बारिश की संभावना, जानिए आपके राज्य के लिए क्‍या है IMD की भविष्‍यवाणी

डीएन ब्यूरो

दिल्‍ली के लोगों को बढ़ते तापमान से अगले कुछ दिन राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जानें मौसम का हाल (फाइल फोटो)
जानें मौसम का हाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत मौसम विज्ञान विभाग कुछ राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने रविवार सुबह को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी। आईएमडी ने ट्वीट किया- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, रामपुर, अलीगढ़, अतरौली, खैर, हाथरस, जलेसर, इगलास, सिकंदरा-राव, जट्टारी, गभाना, पहासू (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

यह भी पढ़ें | Monsoon Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

सके अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है कि- केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा। केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं। केरल में मानसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है जबकि गोवा में मानसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है।










संबंधित समाचार