Weather Alert: दिल्ली में आज शाम या रात बूंदाबांदी के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में दिन के समय आसमान साफ रहने तथा शाम या रात में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में झमाझम बारिश, जानिये अपने शहर का मौसम
आईएमडी के मुताबिक रविवार सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 83 फीसदी रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 11 बजे 292 रहा।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, तापमान के तेवर गिरे, जानिये मौसम का पूरा हाल
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।