Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी, जानिये अपने शहर के मौसम का पूरा हाल
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए शहर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए शहर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया।
विभाग के मुताबिक, ‘येलो अलर्ट’ लोगों को ‘स्थिति पर नजर रखने और ताजा जानकारी हासिल करने’ की सलाह देता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Rain Alert: बाढ़ से घिरी दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, कई क्षेत्रों में जलभराव का संकट जारी, जानिये मौसम का ताजा हाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और शनिवार सुबह दस बजे उसका जलस्तर 205.36 मीटर दर्ज किया गया।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार, तापमान बढ़ा, जानिये मौसम का पूरा हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीडी) के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह दस बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 68 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।