चन्दौली: कई राउंड फायरिंग के बाद हथियार लहराते फरार हुए दबंग, क्षेत्र में भारी दहशत
राज्य में बढ़ती आपराधिक वारदातें और दबंगई से पता चलता है कि ऐसे असामाजिक तत्वों में पुलिस और कानून का भय लगभग खत्म हो चुका है। यहां एक बार फिर दबंगो का भारी तांडव देखने को मिला। विवाद के कई राउंड फायरिंग करते हुए दबंग फरार हो गये, जिससे क्षेत्र में भारी दहशत है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
चन्दौली: मुगलसराय के अलीनगर थाने से चंद दूरी पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने को लेकर उपजे विवाद के बाद दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। फायरिंग की इस घटना से इलाके में भारी दहशत मची हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल डिपो गेट के सामने का है। यहां स्थित कालिका ढाबे में क्षेत्र के कुछ युवक खाना खाने आये थे। इस दौरान रुपये देने के दौरान विवाद ही गया। विवाद के दौरान ढाबा संचालक के एक मित्र ने विवाद को निपटाते हुए लड़को को मारपीट कर वहां से भगा दिया। लेकिन घटना के कुछ ही देर बाद वे युवक अपने तीन चार अन्य साथियों संग वहां आ धमके और हवाई फायरिंग करने लगे। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और लोग वहां से जान बचाकर भागे। दबंगो ने युवक ढाबे के भीतर घुस कर सेल्समैन पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बिजनौर में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को बुलेट सवार बदमाशों ने गोली मारी
गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नही हुआ। सभी लोग बाल बाल बच गए और सभी ने भागकर जान बचाई। घटना के बाद सभी आरोपी युवक असलहा लहराते हुए और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए।
घटना की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में बवाल, फसल काटने पर चली गोलियां, तीन लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना