चंदौली: पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 10 गौ वंशों को करवाया मुक्त, पश्चिम बंगाल से भी मिला कनेक्शन
यूपी के चंदौली में पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में सख्त एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 10 गौ वंशों को भी उनके कब्जे से छुड़वाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास से पुलिस गौ वंशों से भरी पिकअप को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने 10 गौवंशों को बरामद करने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास से पुलिस ने तीन पिकअप में 10 राशि गोवंशो के साथ तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों गौ तस्कर चौबेपुर वाराणसी से गोवंशो को पिकअप में लादकर कैमूर बिहार ले जा रहे थे। जहां से गोवंशों को वध हेतु पंडुआ पंश्चिम बंगाल ले जाया जाता है। इन गोवंशों की बिक्री से उन्हें भारी मात्रा में मुनाफा होता है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने बताया कि मुनाफे को तस्करी में सम्म्मलित सभी सदस्यों में बराबर-बराबर बांट लिया जाता है। पकड़े गए गौ तस्कर अमित कुमार व मोनू यादव निवासी ग्राम फेसूड़ा थाना सैयदराजा तथा कमलेश गुप्ता निवासी छाता करारी थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार बताया जा रहा है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की