चंदौली: एसपी ऑफिस में तैनात क्लर्क का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के चंदौली में एसपी ऑफिस में तैनात क्लर्क रिश्वत ले रहा था। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


चंदौली: जनपद के एसपी ऑफिस में एसपी की नाक के नीचे की रिश्वतखोरी चल रही है। वहीं रिश्वत लेते हुए एक  क्लर्क  का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं जब वीडियो एसपी के सामने पहुंचा तो एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए  क्लर्क  को निलंबित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: सीबीआई ने भर्ती ‘घोटाला’ मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के ऑफिस में तैनात क्लर्क विजय बहादुर सिंह का एक यातायात कर्मी से घूस लेने का वीडियो वायरल हो गया है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करके मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने बुधवार को क्लर्क पद पर तैनात विजय प्रताप सिंह को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
 
बताया जा रहा है कि यातायात विभाग में तैनात यातायत कर्मी से क्लर्क घूस के रूप में पैसा ले रहा है। वीडियो 50 से 55 दिन पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की 7वीं वर्षगांठ आज: सात साल की सुनहरी यात्रा में छुए मील के कई पत्थर










संबंधित समाचार