नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन का बदला नाम, जानिये क्या स्टेशन का नया नाम
महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर जिले के इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी' स्टेशन रखने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर जिले के इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी' स्टेशन रखने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Rail Accident: केरल में रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नागपुर पूर्व के विधायक कृष्णा खोपड़े ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य के गृह विभाग द्वारा इस संबंध में 16 जून को एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें यह भी बताया गया था कि गृह मंत्रालय से 23 मई को नाम परिवर्तन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, मचा तहलका
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को इस तरह की श्रद्धांजलि देना सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।