फटे होंठों से छुटकारा पाने के डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में दिये गये घरेलु उपाय को ट्राई करें। ऐसा करने से आपको होठ मुलायम बने रहेंगे और फटेंगें भी नहीं। पढ़ें पूरी खबर।
फटे होंठों से छुटकारा
हर कोई चाहता है कि उसके होठ बिल्कुल मुलायम रहे। लेकिन किसी कारणवश उनके होठ फटने लगते हैं। इस घरेलु नुस्खे को अपनाने के बाद आपको इसकी समस्या से निजात मिल सकती हैं।
बार बार होठ चाटना
अक्सर ऐसे देखा जाता है कि कई लोग अपने होठ को बार-बार चाटते रहते हैं जिसकी वजह से आपके लिप्स को नुकसानदेह हो सकता है। अगर आप ऐसा करते रहते हैं तो आपकी होंठों की त्वचा रूखी हो जाती है और होठ फटने लगते हैं।
दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर लगाये
सर्दी के मौसम लिप्स ड्राय हो जाते हैं, जिसकी वजह से भी होठ फटने लगते हैं। इसके लिए दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर सुबह-शाम हल्के हाथ से लिप्स की मालिश करें। ऐसा नियमित करने से आपकी ये समस्या खत्म हो सकती है।
बादाम के तेल
वहीं बादाम के तेल को रोजाना होठ पर लगाने से होंठों फटने की समस्या दूर होती है।
पपीते का रस
फटे होठों पर पपीते का रस लगाने से लिप्स मुलायम होते हैं।
मक्खन में नमक लगाकर लगाये
मक्खन में नमक लगाकर अपने होठ पर लगाये, ऐसा करने सो आपके होठ नरम रहेंगे और फटेंगे भी नहीं
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें