चे ग्वेरा की बेटी चेन्नई पहुंचीं, माकपा करेगी सम्मानित

डीएन ब्यूरो

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की बेटी एलीडा दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को चेन्नई पहुंचीं। वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की बेटी एलीडा
क्यूबा के क्रांतिकारी नेता अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की बेटी एलीडा


चेन्नई: क्यूबा के क्रांतिकारी नेता अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की बेटी एलीडा दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को चेन्नई पहुंचीं। वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आई हैं।

हवाई अड्डे पर माकपा के राज्य सचिव जी बालाकृष्णन, वरिष्ठ नेता जी. रामाकृष्णन समेत अन्य नेताओं ने एलीडा का हार्दिक स्वागत किया।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

माकपा के मुताबिक मंगलवार को यहां पार्टी की बैठक में एलीडा के शामिल होने की संभावना है। तिरुवनंतपुरम से चेन्नई पहुंचीं एलीडा बुधवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

सार्वजनिक कार्यक्रम में डीएमके सांसद कनिमोझी और वीसीके संस्थापक तथा लोकसभा सदस्य थोल थिरुमावलवन समेत अन्य नेता हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें | ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में हाथियों की देखभाल करने वाली दंपती को किया गया सम्मानित, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एलीडा की बेटी एस्टेफानिया ग्वेरा को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।










संबंधित समाचार