चेन्नई: कार हादसे में नेशनल कार रेसिंग चैंपियन अश्विन सुंदर की मौत
नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की शनिवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें आग लग गई। और दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।
चेन्नई: इंडिया के स्टार कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. सुंदर की कार का एक्सीडेंट शनिवार को सुबह चेन्नई के सांथोम हाई रोड पर हुआ। उनकी बीएमडब्लयू कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार में आग लग गई और सुंदर और निवेदिता जिंदा जल गए. बता दें कि 32 साल के सुंदर कार रेसिंग की एफ-4 कटेगरी में 2012 और 2013 के नेशनल चैंपियन थे।
पुलिस का कहना है कि सुंदर और उनकी पत्नी कार के अंदर फंस गए थे। एक्सीडेंट के बाद वे कार का दरवाजा खोल नहीं पाए। कार टक्कर के बाद एक पेड़ और एक दीवार के बीच में फंस गई थी। कार में आग लग गई और दोनों की जलकर मौत हो गई। सुंदर उस समय कार चला रहे थे। बता दें कि उनकी पत्नी निवेदिता एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थीं।
कार को तोड़कर निकाला गया दोनों का शव
यह भी पढ़ें |
बैडमिंटन खिलाड़ी श्रुति को प्रियंका गांधी वाड्रा ने दी शुभकामनाएं
एक्सीडेंट की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने चेन्नई शहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष को दिया। अदियार की यातायात जांच शाखा के पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। मैलापुर से आग और बचाव सेवा कर्मियों की टीम भी पहुंची। आग बुझाने के लिए उन्हें करीब आधे घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। अदियार यातायात जांच दल के पुलिस निरीक्षक वनिता और उनकी टीम ने कार को तोड़ा और दोनों के शवों को निकाला।
F4 रेसिंग के नेशनल चैम्पियन थे अश्विन
यह भी पढ़ें |
देश-दुनिया और यूपी-बिहार की इस समय की दस बड़ी खबरें
32 साल के अश्विन 2012 और 2013 में F4 रेसिंग (कार रेसिंग) के नेशनल चैम्पियन थे। वे टू-व्हीलर रेसिंग के भी नेशनल चैम्पियन थे। उनकी पत्नी निवेदिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर थीं।