छत्तीसगढ़: कोरबा में बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, दो घायल
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव के मवेशी खेत की ओर हांके गए थे। लेकिन अचानक बारिश होने पर कुछ मवेशी एक पेड़ के नीचे चले गए।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर के बाद तेज गरज के साथ पेड़ के करीब बिजली गिर गई जिससे 23 मवेशियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: नदी में डूबने से चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तब सभी घटनास्थल पहुंचे और मवेशियों के शवों को वहां से हटाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत के कारण ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हुआ है।