छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में आसमानी बिजली से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आसमानी बिजली से 8 लोगों की मौत
आसमानी बिजली से 8 लोगों की मौत


राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में सोमवार को कुदरत का कहर मौत बनकर 8 लोगों पर टूट पड़ा। जिले के जोरातराई गांव (Joratarai village) में आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से 6 बच्चों (Children) सहित 8 लोगों की मौत (Death) हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और राहत दल मौके पर पहुंच गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सोमनी थाना क्षेत्र (Somani Police Station Area) के जोरातरई गांव का है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

जानकारी के अनुसार बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए बच्चों समेत सभी लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके हुए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद 4 बच्चे और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

बारिश से बचने के लिए छिपे थे बच्चे
बारिश से बचने के लिए स्कूली बच्चे कुछ ग्रामीणों के साथ जोरातराई गांव के एक खंडहर में छिप गए। इसी दौरान बिजली गिरी। सभी लोग बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें | बलिया: आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत, दो घायल

राजनांदगांव डीएम संजय अग्रवाल ने घटना को लेकर बताया कि कि रातराई गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरी, इसलिए स्कूल से वापस आ रहे छात्र और कुछ लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान उन पर बिजली गिरी और 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है, अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 










संबंधित समाचार