Chhattisgarh: जादू-टोना के शक में खूनी खेल, परिवार के पांच लोगों की हत्या
छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जनपद में जादू-टोना के शक में और अंधविश्वास को लेकर तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। एक परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरक्षक, उसके पिता, मां, पत्नी और बहन की हत्या
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र की है। कोन्टा थाना क्षेत्र के एतकल गांव में जादू-टोने के शक में प्रधान आरक्षक समेत उसके पिता, मां, पत्नी और बहन की हत्या की गई है। पांच लोगों की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
गांव के ही लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या, जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी उसी गांव के हैं।
झाड़-फूंक का शक
बताया जा रहा है कि अंधविश्वास को लेकर मौत के घाट उतारे गये प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा मरईगुड़ा थाने में तैनात था। प्रधान आरक्षक के पिता गांव में झाड़-फूंक का काम करते थे। झाड़-फूंक के शक में आरोपियों ने परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारा।
गांव में हड़कंप और दहशत
यह भी पढ़ें |
Crime In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री, एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई हत्या
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गांव में हड़कंप और दहशत का माहौल है।
इस वारदात से 4 दिन पहले बलौदा बाजार में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। बलौदा बाजार में भी जादू-टोने के शक में गुरूवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या की कई। सभी मृतकों के सिर पर हथौड़े से वार किया गया था। मृतकों में दो बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल थे। सभी के शव गुरुवार रात को एक मकान में मिले। पुलिस ने चार लोगों की हत्या के इस मामले में गांव के ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।