दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत से उठे सवाल, दो महीने में तीन बड़े हादसे, जिम्मेदार मौन
देश के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क और जन प्रसारक दूरदर्शन की अजब राम कहानी है। जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करने वाले पत्रकारों की जान तक चली जा रही है लेकिन उनके वेलफेयर के लिए केन्द्र सरकार, प्रसार भारती और दूरदर्शन प्रशासन के पास कोई मुकम्मल व्यवस्था नही है। सब कुछ राम भरोसे.. इससे यहां के पत्रकारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: जन प्रसारक दूरदर्शन न्यूज़ में चाहे रिपोर्टर हो या फिर कैमरामैन.. सभी अपनी जान पर खेलकर देश के दुर्गम इलाकों में अपने काम को अंजाम देते हैं लेकिन इनकी कोई सुध लेने वाला नही है। पिछले दो महीने में तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुईं हैं।
Doordarshan cameraman Achyutanand Sahu has been killed in an attack by Naxals in Dantewada's Aranpur Chhattisgarh. Team went from to Delhi to cover state assembly elections. @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) October 30, 2018
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमला, कैमरामैन सहित 3 की मौत
1. दिल्ली से कवरेज के लिए झारखंड गयी टीम सड़क दुर्घटना की शिकार, पत्रकार कुमार अनिल घायल
राष्ट्रपति का कानपुर दौरा कवर करने गए दूरदर्शन न्यूज़, नई दिल्ली के वरिष्ठ संवाददाता राजेश राज सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, कानपुर देहात के बिरहाना चौराहे पर औरैया से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से इनोवा टकरायी, कैमरामैन भीम सिंह सहित 5 घायल, हास्पिटल में इलाज जारी @Uppolice pic.twitter.com/EFHV49ACuX
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) October 6, 2018
2. कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की कवरेज करने दिल्ली से गये वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज और कैमरामैन भीम सिंह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल
3. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद, दो पत्रकार धीरज कुमार और मोर मुकुट शर्मा बाल-बाल बचे
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, दूरदर्शन के शहीद कैमरामैन को किया याद
दिखावटी सहानभूति से गहरा आक्रोश
छत्तीसगढ़ की घटना के बाद दूरदर्शन के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। डीडी न्यूज़ से जुड़े कई पत्रकारों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यहां सब कुछ राम भरोसे है। घटना घटने के बाद दिखावटी सहानभूति। कोई मुकम्मल व्यवस्था नही कि ड्यूटी पर.. जख्मी होने या शहीद होने पर क्या होगा? मेडिकल क्लेम से लेकर आर्थिक सहायता तक किसी चीज की स्पष्ट नीति नही।
एसपी ने बताया कैसे बाल-बाल बचे दो पत्रकार
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया (देखें वीडियो) कि दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मंगलवार सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच हमला किया इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के एक उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह, एक सहायक आरक्षक मंगलु और दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो गये। जब फायरिंग शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया। एक पॉइंट पर आकर उन्होंने मारा और कैमरा ले लिया। दो मीडियाकर्मी धीरज कुमार और मोर मुकुट शर्मा 150 मीटर रेंगते हुए भागे। उनके ऊपर पचास से सौ राउंड फायर किए हैं। यदि कॉन्स्टेबल ने धक्का नहीं दिया होता तो दोनों मीडियाकर्मी मारे गए होते।
15 लाख की सहायता व नौकरी की मरहम
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की ख़बर से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है| शहीद हुए 2 पुलिसकर्मी और दूरदर्शन के कैमरामेन के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 30, 2018
जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैली कि नक्सली हमले में मीडिया कर्मी शहीद हुआ है और विपक्ष के लोगों ने धड़धड़ ट्विट शुरू किये तब जाकर जागी सरकार ने शहीद मीडियाकर्मी के परिजनों को 15 लाख की सहायता राशि व पत्नी को नौकरी की मरहम लगायी लेकिन शहीद के बच्चों के भविष्य का क्या?
यह भी पढ़ें |
दंतेवाड़ा हमले पर नक्सलियों ने लिखा पत्र..कहा-पत्रकार हमारे दुश्मन नहीं दोस्त
Union I&B Minister @Ra_THORe announces an ex gratia relief to the next of the kin of Doordarshan Cameraperson martyred in the Left Wing Extremist attack ; says Rs. 10 lakh would be given by #Doordarshan and Rs. 5 lakh would be given from Journalist Welfare Fund of #PIB pic.twitter.com/dHZKEALsgH
— Doordarshan News (@DDNewsLive) October 30, 2018
इसका कोई जवाब देने वाला नही..
Dear @mediasurya martyred DD cameraman achyut ananda was a contractual employee.... Will his family get a economic help from @prasarbharati ? Not long ago, Rajesh Raj was injured in a road accident during a coverage . All Eyes on ur steps.
— Manjit Thakur (@manjit2007) October 30, 2018
दो करोड़ की आर्थिक सहायता की मांग
शहीद के साथियों ने मांग की है कि केन्द्र व राज्य सरकार एक-एक करोड़ रुपये सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी जाये।
अपने साथी अच्युतानंद साहू को श्रद्धांजलि देने और @DDNewsLive की टीम पर/ मीडिया पर #माओवादियों के हमले के खिलाफ गुरुवार 1 नवंबर को शाम 4 बजे दिल्ली के प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन किया है। आप सभी आएंगे और हमारे साथ खड़े होंगे तो हमें बल संबल मिलेगा। @manjit2007 @jhasushant pic.twitter.com/iQLSo7lc0v
— Nitendra Singh (@Nitendradd) October 30, 2018
दिल्ली में शोक सभा गुरुवार को
इधर पत्रकारों ने 1 नवंबर को शाम 4 बजे नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब में एक शोक सभा का आयोजन किया है। जिसमें दिवंगत साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।