Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकुमा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुकुमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकुमा (Sukma) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की नक्कसलियों (Naxal) से मुठभेड़ (Encounter) हो गई। सुरक्षाबलों ने 10 नक्सली को ढेर कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में सीआरपीएफ और डीआरजी का ऑपरेशन जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ कोंटा के भेज्जी इलाके में हुई है।
जानकारी के अनुसार जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम को रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Chhattisgarh: जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल
सुरक्षा बलों ने इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई।
टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें |
Naxal Encounter: एसटीएफ और CRPF जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस फोर्स भी अलर्ट पर है। फिलहाल मामले की और जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।