School Summer Vacation: भीषण गर्मी का प्रकोप, समय से पहले यहां स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश की डेट घोषित कर दि गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल में गर्मीयों की छुट्टियों का ऐलान
स्कूल में गर्मीयों की छुट्टियों का ऐलान


छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के साथ लू की लपटों के विकराल रूप को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। यह छुट्टी 15 जून तक रहेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घोषित छुट्टी का आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा, यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश को दौरान भी प्रशासनिक और कार्यालयीन कामकाज चलते रहेंगे। 

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में लिखा गया है कि प्रदेश में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। 

इस आदेश का पालन सरकारी, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं को करना होगा। बता दें कि स्कूलों में परीक्षा समाप्त होने के बाद कक्षाएं चल रही थीं। 

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Board Result 2023: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें रिजल्ट

हालांकि, परीक्षा परिणाम की घोषणा अब तक नहीं की गई है। ऐसे में अब गर्मी की छुट्टी के बीच परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद अब बच्चे प्रवेश उत्सव के साथ जून में नई कक्षाओं में प्रवेश करेंगे। 

प्रदेश में लू अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के अंत में ही गर्मी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार लू की स्थिति बन रही है। कोरिया जिले में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में 12 जिलों के स्कूलों में मध्याह्न भोजन का हिस्सा बनेंगे मोटे अनाज

बढ़ती गर्मी में विद्यार्थियों का सुबह स्कूल जाना और लौटते समय तेज धूप का सामना करना उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

पहले सरकार ने एक मई से गर्मी की छुट्टी की घोषणा की थी, परंतु अब सरकार ने गर्मी की छुट्टी की नई तारीख घोषित कर दी है।  बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी 22 अप्रैल से ही शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार