छत्तीसगढ चुनावों में व्यवधान डालने की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराये तीन नक्सली
छत्तीसगढ़ में चुनावों में खलल डालने के एक बड़े प्रयास को सुरक्षाबलों ने फेल कर दिया है। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन ऐसे नक्सलियों को मार गिराया, जो चुनावों में व्यवधान डालने के लिये बैठक कर रहे थे। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़पाल गांव के पास डीआरजी के दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 8-8 लाख के दो महिला नक्सलियों समेत तीन ने किया आत्मसमर्पण
यह भी पढ़ें |
सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आज जानकारी मिली थी कि मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों का एक दल बैठक कर रहा है तथा वे अगले माह होने वाले मतदान में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं। जानकारी के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के दल ने मड़पाल के गांव के पास पुलिस दल को देखा तो गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां तीन नक्सलियों के शव, एक 303 राइफल और दो भरमार बंदूक बरामद हुईं। घटनास्थल से कुछ विस्फोटक सामाग्री, नक्सली साहित्य, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाला पर्चा बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली हमला.. IED ब्लास्ट में 4 BSF जवान समेत 6 घायल
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 महिला नक्सली समेत 8 ढ़ेर
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के पास नीलमड़गु गांव के नजदीक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस दल ने दो माओवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल हुई मुठभेड़ में पांच से अधिक नक्सली घायल हुए हैं जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए। पुलिस ने शिविर से टेंट, विस्फोटक से भरा बैग और अन्य सामान बरामद किया है। (भाषा)