INX Media: चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के लिए गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की।
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के लिए गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी की पीठ के समक्ष यह मामला पेश किया।
यह भी पढ़ें |
चिदम्बरम को राहत नहीं: न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक बढी
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी ने हिंदी फिल्मों में चमक बिखेरी
यह भी पढ़ें |
चिदम्बरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित
पीठ ने हालांकि इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास सूचीबद्ध होने के लिए भेज दिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने चिदंबरम की जमानत याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया था। वह इस समय तिहाड़ जेल में हैं। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने 19 सितंबर को उनकी न्यायिक हिरासत अवधि तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। (वार्ता)