मुख्यमंत्री धामी ने BJP के 11 नेताओं को नियुक्त किया परिषदों और समितियों का उपाध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 11 अन्य वरिष्ठ नेताओं को राज्य में विभिन्न परिषदों और समितियों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेताओं को नियुक्त किया परिषदों और समितियों का उपाध्यक्ष
नेताओं को नियुक्त किया परिषदों और समितियों का उपाध्यक्ष


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 11 अन्य वरिष्ठ नेताओं को राज्य में विभिन्न परिषदों और समितियों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए पार्टी के 11 नेताओं की दूसरी सूची में देवेंद्र भसीन, विश्वास डाबर, चंडी प्रसाद भट्ट, विनोद उनियाल, श्यामवीर सैनी, राजकुमार, दीपक मेहरा, विनय रोहिला, उत्तम दत्ता, दिनेश आर्य और गणेश भंडारी शामिल हैं। इससे पहले 10 नियुक्तियों की पहली सूची सितंबर में जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें | Haldwani Violence: घोषणा करता हूं कि..' बनभूलपुरा में अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन को लेकर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के उन सभी नेताओं को बधाई दी, जिन्हें इन पदों पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नेता जन कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाएंगे।

भट्ट ने कहा, ''इन पदों पर नामांकित सभी पार्टी कार्यकर्ता वरिष्ठ हैं, जिनके पास अनुभव और क्षमता दोनों हैं। सरकार द्वारा शुरू किए गए लोक कल्याण कार्यक्रम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इन निकायों के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त लोग इन कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाने में मदद करेंगे। मुझे विश्वास है कि वे मुख्यमंत्री और राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।''

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार