मुख्य सचिव ने जारी किया तबादले का नोटिस, कई अधिकारी हुये इधर से उधर

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जनजातीय मामलों (एसजेईटीए) की विशेष सचिव आकृति सागर को पश्चिम कामेंग जिले का उपायुक्त नियुक्त किया है। वह, कर्मा लेकी की जगह लेंगी, जो कार्मिक विभाग के नए संयुक्त सचिव हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जनजातीय मामलों (एसजेईटीए) की विशेष सचिव आकृति सागर को पश्चिम कामेंग जिले का उपायुक्त नियुक्त किया है। वह, कर्मा लेकी की जगह लेंगी, जो कार्मिक विभाग के नए संयुक्त सचिव हैं।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: गुजरात में 70 आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे मिली कौन सी पोस्ट, देखें सूची

मुख्य सचिव धर्मेंद्र द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, लेपा राडा जिले में बसर के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) जुम्मर बाम को उद्योग निदेशक और युपिया के एडीसी तबंग बोडुंग को कला और संस्कृति निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला, सीएम ने बदला अपना अपर मुख्य सचिव

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर, आबकारी और नारकोटिक्स आयुक्त कांकी दरंग को तवांग का उपायुक्त नियुक्त किया तथा सीमावर्ती जिले के वर्तमान डीसी केएन दामो को पर्यटन निदेशक, मिटो डिर्ची को एसजेईटीए का नया संयुक्त सचिव, उप सचिव (प्रोटोकॉल) टॉम रतन को कौशल विकास विभाग का संयुक्त सचिव और डॉ. डी के चुटिया को अतिरिक्त रेजीडेंट आयुक्त बनाया गया है।










संबंधित समाचार