बिजली लाइन ठीक करते समय पेड़ गिरने से बालक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जाम लगाया
सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली की लाइन ठीक करते समय सड़क पर पेड़ गिरने से साइकिल सवार एक बालक की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहारनपुर: सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली की लाइन ठीक करते समय सड़क पर पेड़ गिरने से साइकिल सवार एक बालक की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के अम्बेहटा पीर में इस्लामनगर रोड पर 33 हजार की विद्युत लाइन पर एक सूखा पेड़ टूटकर गिर गया था और विद्युत विभाग के कर्मचारी रस्सा बांधकर ट्रैक्टर की मदद से उसे हटा रहे थे तभी नसीम का बेटा अमन (12) वहां से अपनी साइकिल से जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
जैन ने बताया कि यह पेड़ अमन के ऊपर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बालक की मौत से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को सड़क के बीचो बीच रखकर जाम लगा दिया ।
यह भी पढ़ें |
यूपी में दर्दनाक हादसा, सहारनपुर में तालाब में डूबकर बच्चे की मौत
बाद में उपजिलाधिकारी और कोतवाली प्रभारी (नकुड) ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और रास्ते का जाम खुलवाया।