सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में कोल्हुई क्षेत्र के बच्चों ने लहराया परचम

डीएन संवाददाता

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें महराजगंज जिले के कोल्हुई ग्राम में स्थित मदर ग्लोबल स्कूल के बच्चों का ने परचम लहराया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

मदर ग्लोबल स्कूल के बच्चे व टीचर
मदर ग्लोबल स्कूल के बच्चे व टीचर


कोल्हुई (महराजगंज): सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें महराजगंज जिले के कोल्हुई ग्राम में स्थित मदर ग्लोबल स्कूल के बच्चों का ने परचम लहराया।
 कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का परिणाम प्राप्त हुआ, जिसमें 3 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

कुंवर विश्वजीत सिंह ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना पहला स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार रोहित वर्मा 91.40, बृजेश चौरसिया 91.40, रिद्धिमा दुबे 88.80, आर्यन राय 88.40 एवं रुश्दा खातून 87.20 समेत आदि विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया। 

दसवीं का परिणाम भी रहा बेहतर
तत्पश्चात् कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का परिणाम देखने को मिला, जिसमें कुल 15 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें | सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपूर्वा ने लहराया परचम, जानें इस टापर के सफलता की पूरी कहानी

आसिफ खान 94.00 एवं मोहम्मद कैफ 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

साथ ही शिवम दुबे  93.60, सत्यम दुबे 93.40 , शालू गुप्ता 93.40, अभय राय 93, आसिफ 92.80 , आयशा खातून 92.80, कृष्ण गुप्ता 92.40, सौम्या 91.40, देवांश मिश्रा 91.20 , जहांगीर आलम 91 , आलोक कुमार 90.80, गुलफ्शा खान 90.80 एवं कनिष्का पांडे 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया।  

पिछले साल की अपेक्षा इस साल का परिणाम काफी बेहतर रहा।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बरसात के मौसम में स्कूल नहीं जाते हैं कोल्हुई के बच्चे, पुलिया में बारिश के पानी का ठहराव, दर्जनों घरों के लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित, जानें पूरा अपडेट

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक का डॉक्टर मीना अधमी, प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी, प्रधानाध्यापक मनोज श्रीवास्तव, उप-प्रधानाध्यापक अमित अग्रवाल, अजय रवि, विमल, आशीष, रिंकू, प्रियंका एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मेधावी छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।










संबंधित समाचार