चीन ने लॉन्च किया पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट, जानिए इसकी खासियत
चीन ने उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण चीन सागर पर बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए अपना पहला घरेलू निर्मित एयरक्राफ्ट करियर लॉन्च किया है।
बीजिंग: चीन ने अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर (विमानवाहक पोत) बुधवार को लॉन्च कर दिया। सरकारी मीडिया के मुताबिक पूरी तरह देश में डिजाइन इस एयरक्राफ्ट कैरियर को डालियान के उत्तर-पूर्व बंदरगाह पर बनाया गया है। इस एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण का काम नवंबर 2013 में शुरू हुआ था।
जानकारी के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट कैरियर के 2020 तक सर्विस शुरू करने की उम्मीद नहीं है। चीन ने यह एयरक्राफ्ट कैरियर नवंबर 2013 में बनाना शुरू किया था।
चीन का टाइप 001A एक नई श्रेणी का कैरियर है। बीजिंग का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर लियोनिंग सेकंड हैंड सोवियत बिल्ट शिप था, जिसे 25 साल पहले बनाया गया था। बड़ी मरम्मत के बाद लियोनिंग 2012 में कमीशंड हुआ था।
यह भी पढ़ें |
NSA अजित डोभाल ने की मोर्चाबंदी, सीमा पर विवाद में भारत को बड़ी सफलता, LAC पर पीछे हटे चीनी सैनिक
एयरक्राफ्ट की खासियत:
ये नया पोत 315 मीटर लंबा, 75 मीटर चौड़ा है। इसके साथ ही इसमें 31 समुद्री मील की गति है।
अभी इस पोत का नाम नहीं रखा गया है। लेकिन चीनी मीडिया की अगर माने तो इसका नाम शेडॉन्ग हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
कैसा रहेगा भारत के साथ पाकिस्तान और चीन का संबंध? अमेरिका की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
ये नया पोत पहले एयरक्राफ्ट कैरियर लियोनिंग की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें जो उपकरण लगाए गए हैं वो सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के हैं।
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस युद्धपोत में 24 J-15 फाइटर्स के साथ साथ 12 एंटी- सबमरीन हैलिकॉप्टर्स आ सकते हैं।