China: चीन की 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना

डीएन ब्यूरो

चीन की 2023 में 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन शुरु करने की योजना है जिसमें 200 से अधिक अंतरिक्ष यान कक्षा में स्थापित किये जायेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइवनामाइट न्यूज़ पर

चीन जल्द शुरू करेगा 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन योजना (फाइल फोटो)
चीन जल्द शुरू करेगा 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन योजना (फाइल फोटो)


बीजिंग: चीन की 2023 में 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन शुरु करने की योजना है जिसमें 200 से अधिक अंतरिक्ष यान कक्षा में स्थापित किये जायेंगे।

चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम (सीएएससी) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | अब इस एक प्रोजेक्ट के लिए पाकिस्तान और चीन हुए सहमत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सीएएससी ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि इस साल 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशनों की व्यवस्था करने तथा 200 से अधिक अंतरिक्ष यान प्रेक्षपित करने और प्रमुख कार्यों की एक श्रृंखला को पूरा करने की योजना बनाई है। चीन का लक्ष्य 2023 के अंत तक अंतरिक्ष प्रेक्षपण की संख्या के लिए राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ना है। पिछले साल 64 अंतरिक्ष मिशन में 188 अंतरिक्ष यान कक्षा में स्थापित किए गए।

चीन ने 2022 में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को सक्रिय रूप से विकसित किया और अपने कक्षीय स्टेशन तियांगोंग का निर्माण पूरा किया।  (वार्ता/स्पूतनिक)

यह भी पढ़ें | International: नेपाल और चीन एक साथ स्थापित करेंगे औद्योगिक पार्क










संबंधित समाचार